Today, on 30.04.2023, toilet block and tourist shed at Rangthang Zor village was inaugurated by 61BN SSB by Chief Guest Smt., Zilla Parishad Member, Kalaktang in the presence of Shri Raj Kumar Xalxo, Commandant, 61 BN SSB Bhairabkunda.
आज दिनांक 30.04.2023 को 61वी वाहिनी के द्वारा रंगथांग जोर, गांव में टॉयलेट ब्लॉक ओर टूरिस्ट शेड का उदघाटन मुख्य अतिथि श्रीमति छोटन खर्मा, जिला परिषद मेंबर, कलकतंग के द्वारा श्री राज कुमार खलखो, कमांडेंट, 61वी वाहिनी के उपस्थिति में किया गया । जहां श्री बिरजू रजक, उप कमांडेंट, श्री एच नव कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट, श्री करमा नरबो, GB कलकटांग, श्री सांगे दोरजी, GB, अंगकालिंग, श्री पेमा रिंचिन,(Sokpa general secretary), श्री दावा खरमा, PSO (MLA/Kalaktang), कलकटांग श्री पेम नामसा, BJP युवा मोर्चा प्रेसिडेंट, श्री खोंच्य नोरबो, GPC, लुंगदुर, श्री दोरजी वांगडी, EX-SERVICEMAN (SSB), उपस्थित थे। उदघाटन समारोह में श्रीमति छोटन, जिला परिषद मेंबर महोदया जी ने SSB के इस निर्माण कार्य को सराहना किया और जनता के लिए दिया गया इस सुविधाओं के कमांडेंट 61वी वाहिनी को आभार व्यक्त किया। इस संदर्भ में, 61वी वाहिनी के कमांडेंट महोदय के द्वारा आश्वासन दिया कि आगे भी इस तरह के कल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर चलाया जाएगा और उदघाटन समारोह में भाग लेने वाले मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी विशिष्ट व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
Comments